उत्तराखंड

ऋषिकेश: पुलिस ने कागज की गड्डी थमा कर ठगी करने वाले 6 ठगों को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश । स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बैंक में लोगों को बातों में उलझा कर लोगों से रुमाल के अंदर कागज की गड्डी‌‌ रखकर ठगी करने वाले गिरोह के 6‌ आरोपियों को घटना में उपयोग किए जाने वाली कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से कागज की गड्डी ठगे गए ₹69000 नगद बरामद भी किये है । यह जानकारी गुरुवार को ऋषिकेश कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोडियाल, कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि विगत दिवस रोहित राजभर पुत्र सूरज राजभर निवासी चंद्रभागा के द्वारा दी गई, तहरीर में कहा था कि वह अमृत सिंह की दुकान में काम करता है ।जो कि 8 जून की सुबह 10:00 बजे मालिक द्वारा दिए गए ₹73000 पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने के लिए गया था। परंतु बैंक के अंदर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसे अपनी बातों में उलझा कर ₹34000 की ठगी कर ली ,जिसके बाद जब उसने उन्हें बाहर आकर तलाश किया तो कहीं दिखाई नहीं दिए ।

शिकायतकर्ता की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर , पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों‌ मैं लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला ।जिसमें एक ब्रेजा कार और 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक कागज की गड्डी ₹69000 नगद बरामद किए। पूछताछ में ठगों द्वारा बताया गया कि हम लोग बैंक के अंदर ऐसे व्यक्ति का चयन करते हैं जोकि छोटा लड़का या बुजुर्ग हो। उसके बाद हम उसे लालच देते हैं कि हम कहीं से पैसा चोरी करके लाए हैं। यदि वह हमें अपने खुले हुए पैसे दे दे तो हम उसे बंधे हुए कुछ एक्स्ट्रा पैसे दे सकते हैं। कभी-कभी हम खुले पैसे लेकर बंधे हुए पैसे देने का बहाना बना कर भी कागज की गड्डी थमा कर वहां से निकल जाते हैं। हम पहले से कागज की 2-3 गड्डी को रुमाल में बांध कर रखते हैं, और उसके ऊपर एक नोट असली वाला लगा देते हैं। जिससे सामने वाले को यकीन हो जाए कि यह पैसों की गड्डी है।

यदि हमें बैंक में कोई एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड आदि मिलता है, तो हम उसे अपने पास रख लेते हैं। जिससे बैंक के गार्ड या पुलिस चेकिंग के दौरान स्वयं को लोकल का व्यक्ति सिद्ध कर सके और किसी को हम पर कोई शक ना हो।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ठगों ने अपने नाम पिंटू पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम धर्म बागी थाना अवतार नगर छपरा बिहार, हाल निवासी लक्ष्मी नगर अक्षरधाम दिल्ली, सत्य प्रकाश पुत्र लालाराम निवासी सोल पट्टी जस्सा थाना बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश, सोनू पुत्र राजाराम निवासी कमल विहार करावल नगर दिल्ली ,अंसार पुत्र अब्दुल अंसार गफ्फार फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश ,पंकज कुमार छतूशाहू हर्ष विहार टू चेतना पब्लिक विद्यालय थाना साहिबाबाद गाजियाबाद, ऋषि पाल सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी कमल बिहार करावल नगर दिल्ली बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *