ऋषिकेश: गंगाघाट पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे पर्यटकों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला के राधेश्याम घाट पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे छह युवकों को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन पर्यटकों से गंगा घाट पर सफाई भी करवाई।
थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष कुंवर ने बताया कि मिशन मर्यादा के तहत क्षेत्र में लगातार गंगा घाटों, सार्वजनिक स्थानों तथा चेकिंग प्वाइंट पर अमर्यादित व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान लक्ष्मणझूला के राधेश्याम घाट पर पुलिस को कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग मचाते पकड़ा। जिनमें शामली उत्तरप्रदेश निवासी हिमांशु, एलन, अभिषेक, आशीष और पानीपत हरियाणा निवासी मोहित कुमार व सोमवीर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उसके बाद पुलिस ने तीर्थों की मर्यादा को दूषित करने वाले इन पर्यटकों से गंगा घाटों पर सफाई करवाई। इस दौरान बड़ी मात्रा में कड़ा-कचरा और बीयर की केन व शराब की बोतलें गंगा घाट से एकत्र की गई।