उत्तराखंड

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार

ऋषिकेश। जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा 16 जून 2022 को अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चेकिंग के दौरान-

1- नटराज चौक के पास से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TB5467 में कुल 16 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का 8 पीएम की तस्करी करते 02 अभियुक्त गणों मोहित राणा पुत्र रामकुमार राणा निवासी ग्राम कुतरा थाना खटीमा उधम सिंह नगर एवं योगेश सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी ग्राम मनकटिया थाना खटीमा उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया|

2- श्मशान घाट चंद्रभागा के पास से एक अभियुक्त संदीप उर्फ मच्छर पुत्र लाल बहादुर निवासी गली नंबर 22 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून को 50 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया।

3- मायाकुंड से एक अभियुक्त तरुण विश्वास पुत्र स्वर्गीय भोला विश्वास निवासी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश देहरादून को 48 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गए है।

नाम पता अभियुक्तगण-
1-मोहित राणा पुत्र रामकुमार राणा निवासी ग्राम कुतरा थाना खटीमा उधम सिंह नगर
2-योगेश सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी ग्राम मनकटिया थाना खटीमा उधम सिंह नगर
3-संदीप उर्फ मच्छर पुत्र लाल बहादुर निवासी गली नंबर 22 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
4-तरुण विश्वास पुत्र स्वर्गीय भोला विश्वास निवासी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश देहरादून

बरामदगी विवरण-
अभियुक्त मोहित राणा एवं योगेश सिंह से-
1- कुल 16 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का 8 पीएम
2- एक कार स्विफ्ट डिजायर रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TB5467

अभियुक्त संदीप उर्फ मच्छर से-
1- कुल 50 पव्वे देशी शराब जाफरान

अभियुक्त तरुण विश्वास से-
1- कुल 48 पव्वे देशी शराब जाफरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *