हरिद्वार लक्सर वन क्षेत्र में एसटीएफ ने किया चार वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार
हरिद्वार। उत्तराखंड एसटीएफ एवं तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर वाइल्डलाइफ दिल्ली की संयुक्त टीम द्वारा आज चार वन्यजीव तस्करों को पुख्ता सूचना पर बाजपुर दोराहा क्षेत्र से पीछा करते हुए संयुक्त कार्रवाई कर हरिद्वार लक्सर वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से दो टाइगर स्किन बरामद हुई है, टीम द्वारा इसमें पिछले एक माह से काम किया जा रहा था।
गिरफ्तार वन्य तस्करों में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात व शातिर वन्यजीव तस्कर तोताराम का पुत्र हरद्वारी लाल भी शामिल है।