सेलाकुई में शिव मन्दिर के पास एक बच्चा नदी मे बहा, SDRF ने किया शव बरामद
देहरादून। कण्ट्रोल रूम से SDRF टीम को सूचित किया गया कि सेलाकुई में एक बच्चा नहाते समय आसन नदी मे डूब गया है जिसे ढूंढने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम सुरेश तोमर के साथ रेस्क्यू उपकरणो को लेकर घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग करते हुए शव को आसन नदी में लगभग 15 से 20 फ़ीट की गहराई में ढूंढ निकाला व कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
Video Player
00:00
00:00
मृतक किशोर का नाम :- हरिआनंद पुत्र- राम, उम्र-12, निवासी :- ग्राम – रसलपुर, जनपद – बरेली