ऋषिकेश में एक किशोरी गंगा नदी में डूबी, SDRF की सर्चिंग जारी
ऋषिकेश। थाना मुनिकीरेती द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि खारा स्रोत के पास योग निकेतन घाट पर एक किशोरी गंगा नदी में डूब गई है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से SDRF रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणों सहित SI सचिन रावत तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
उक्त किशोरी आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली,उम्र 18 वर्ष, ग्राम- पाटा, जनपद टिहरी गढ़वाल की रहने वाली है जो अपने 04 साथियों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा देने ऋषिकेश आयी थी। घाट पर अपने दोस्तों के साथ घूमते समय अचानक पैर फिसलने से गंगा की तेज लहरों की चपेट में आकर लापता हो गयी।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है। गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है,सर्चिंग की जा रही परन्तु किशोरी का अभी कुछ पता नही चल पाया है।