मनोरंजन

शाहरुख खान संग अनबन की बातों को लेकर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी

अभिनेता शाहरुख खान और अजय देवगन बॉलीवुड के दमदार अभिनेताओं में से एक कहे जाते है। दोनों ने कई सुपरहिट मूवी में कार्य किया है। खास बात ये है कि शाहरुख और अजय ने एक-साथ मूवी इंडस्ट्री में भी रख चुके है। जहां अजय देवगन ने 1991 में मूवी फूल और कांटे से बॉलीवुड में डेब्यू लार दिया है, वहीं शाहरुख ने दीवाना मूवी से बॉलीवुड एंट्री की थी। दोनों स्टार्स ने पर्दें पर अपनी दमदार अभिनय से लोगों का खूब दिल जीता, लेकिन हमेशा बोला जाता है कि बीते कुछ सालों से दोनों के मध्य संबंध अच्छे नहीं चल रहे। हाल ही में पूरे 10 वर्ष के उपरांत अजय देवगन ने इस बातों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

वर्ष 2012 में जब अजय देवगन की मूवी ‘सन ऑफ सरदार’ और शाहरुख खान की ‘जब तक है जान’ एकसाथ टकराई थी तब से दोनों से संबंध में कुछ खटास आ गई थी। पूरे 10 वर्ष के उपरांत अजय देवगन ने इस बारे में खुलकर वार्ता भी की। मीडिया के साथ वार्ता करते हुए अजय देवगन और शाहरुख खान ने कहा है कि ’90 की जेनरेशन के जो हम 6-7 अभिनेता थे। हमारी अच्छी परफॉर्मेंस रही है। हमने हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट किया है। जो भी मीडिया हमारे बारे में लिखती है, मेरे और शाहरुख खान को लेकर वैसा कुछ नहीं है, हम फोन पर बात कर रहे है। हमारा बॉन्ड बहुत स्ट्रांग हैज् जब भी किसी एक को दिक्कत होती है, तो दूसरा साथ खड़ा हो जाता है।

अजय देवगन ने आगे बोला है कि, हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं, अगर कोई कहता है कि हम तुम्हारे साथ हैं तो वह सच में साथ में ही रहता है।’ गलत खबरों के फैलने पर अभिनेता ने बोला है कि, ’कभी-कभी क्या होता है कि मीडिया के अलावा फैंस भी दोनों के अनबन की खबरें बनाते हैं तो जब 2 सेलेब्स के फैन एक-दूसरे से लड़ते हैं। तो लोग समझते हैं कि अभिनेता  भी लड़ रहे हैं, लेकिन मैं सबसे कहना चाहूंगा कि हम एक हैं तो अगर अगली बार आप इस बात का ध्यान रखें।’ इतना ही नहीं अजय देवगन और शाहरुख खान आजतक किसी मूवी में तो एक साथ नहीं दिखे, लेकिन हाल ही में एक ऐड में दोनों को साथ देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *