नहीं रहे बाबूराम क्षेत्री, छोटे कद के बावजूद बनाई अपनी अलग पहचान
देहरादून। देहरादून में रहने वाले अधिकतर लोग शायद स्व. क्षेत्री को जानते होंगे। छोटी कद के बाद भी क्षेत्री ने अपनी अलग पहचान बना रखी थी। विंडलास कॉम्प्लेक्स, राजपुर रोड पर गार्ड की ड्यूटी करने के दौरान क्षेत्री का अपना ही रुतबा था। क्षेत्री अपनी विशेष ड्रेस के कारण आकर्षण का केन्द्र रहते थे। जितने सख्त दिखते थे, उतने ही सरल और सौम्य थे। हम तो बचपन से ही उनको इसी अंदाज में देखते आये है।
आप केवल शरीर से हमे छोड़कर गए है आपकी यादें सदैव हमारे साथ रहेगी। एक देवतुल्य आत्मा ही नहीं परमात्मा जैसे हमारे बाबूराम क्षेत्री जी को ईश्वर अपने चरणों में स्थान प्रदान करे प्रभु से यही प्रार्थना करते है ।