उत्तराखंड

देहरादून पुलिस में बड़ा फेरबदल, कोतवाली, थाना और चौकियों के बदले इंचार्ज

देहरादून। जिला पुलिस में गुरुवार सुबह बड़ा फेरबदल हुआ। कई कोतवाली, थाना और चौकियों के इंचार्ज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बदल दिए। एसएसपी के पीआरओ रहे कुंदन राम को रायपुर थाने का चार्ज दिया गया है। एसएसपी की ओर से जारी आदेश में एसओजी इंचार्ज खुशीराम पांडे को ऋषिकेश कोतवाली का चार्ज दिया गया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी नए एसओजी प्रभारी होंगे। खुद के अनुरोध पर हटे रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी को एएचटीयू प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह एसएसपी के पीआरओ रहे कुंदन राम को रायपुर थाने का चार्ज दिया गया है। वहीं पुलिस कार्यालय में तैनात दरोगा कुलदीप पंत को रायवाला का थानाध्यक्ष बनाया गया है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी कोतवाली विकासनगर के एसएसआई बनाकर भेजे गए हैं।

वहीं एएचटीयू के इंचार्ज रहे हेमंत खंडूड़ी एसएसपी के नए पीआरओ होंगे। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत को शिकायत प्रकोष्ठ और रवि सैनी को एसआईएस शाखा प्रभारी बनाया गया है।  नयागांव चौकी प्रभारी नरेंद्र पुरी को लक्खीबाग चौकी इंचार्ज बनाया गया है। मिथुन कुमार को पटेलनगर कोतवाली से विकासनगर कोतवाली की हबर्टपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। हबर्टपुर चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता को चार्ज से हटाकर साइबर सेल लाया गया है। जयवीर सिंह को डालनवाला थाने से नयागांव चौकी इंचार्ज बनाया गया है। सहसपुर थाने के दरोगा राकेश पुंडीर को बालावाला चौकी इंचार्ज बनाया गया है। बालावाला चौकी इंचार्ज कमलेश गौड़ को चार्ज से हटाकर शहर कोतवाली भेजा गया है। खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद को चार्ज से हटाकर डालनवाला कोतवाली भेजा गया है। पंडितवाड़ी चौकी इंचार्ज धनीराम पुरोहित को आईटी पार्क चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

कुछ दिन पहले आईटी पार्क चौकी इंचार्ज बने प्रमोद कुमार को चार्ज से हटाकर मसूरी कोतवाली भेजा गया है।
मसूरी कोतवाली के दरोगा जैनेंद्र राणा को खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। हर्रावाला चौकी इंचार्ज नवीन डंगवाल को लाल तप्पड़ चौकी इंचार्ज बनाया गया है। लाल तप्पड़ चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार को चार्ज से हटाकर एसआईएस शाखा लाया गया है। एसएसआई विकासनगर दीपक मैठाणी को पंडितवाड़ी चौकी इंचार्ज बनाया गया है। राजपुर थाने से दरोगा विवेक भंडारी को हर्रावाला चौकी इंचार्ज बनाया गया है। ऋषिकेश की श्यामपुर चौकी के इंचार्ज आदित्य सैनी को चार्ज से हटाकर विकासनगर कोतवाली भेजा गया है। पुलिस लाइन से दरोगा जगत सिंह को श्यामपुर कोतवाली इंचार्ज बनाया गया है। जगत सिंह हाल में राजभवन के बाहर हुए प्रदर्शन में कैंट थाने लाइन हाजिर हुए थे। सहसपुर थाने से दरोगा रविंद्र सिंह नेगी को वसंत विहार थाना भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *