उत्तराखंड

प्रेमी ने की प्रेमिका और उसकी मां की धारदार हथियार से दिनदहाड़े हत्या

काशीपुर।  उत्तराखंड कुमाऊं के काशीपुर में  आज दिन दहाड़े हुई खौफनाक वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया । प्रेमिका का रिश्ता दूसरी जगह तय हुआ तो प्रेमी के सिर पर खून सवार हो गया हो गया। और इस गुस्से में उसने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया।

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने प्रेमिका का रिश्ता दूसरी जगह होने से नाराज होकर प्रेमिका और उसकी मां की धारदार हथियार से खुलेआम हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई दोहरी हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या करने के बाद आरोपी हथियार समेत कोतवाली पहुंचा जहां पर उसने प्रेमिका और उसकी मां की हत्या करना कुबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां इमली चौक पर रईस अपनी पत्नी शबाना और बेटी शिवा और बेटे शाबेज के साथ रहते हैं। पिछले कई वर्षों से दुबई में रहकर फर्नीचर का काम करते हैं। वहीं आरोपी सलमान भी मोहल्ला अल्ली खां में ही रहता है। पिछले एक साल से सऊदी अरब में जाकर प्लंबर का काम करता था।

सलमान डेढ़ माह पूर्व ही सऊदी अरब से वापस काशीपुर अपने घर आ गया था।  सलमान और शिवा दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। सलमान का सऊदी अरब जाने से पूर्व से ही शिवा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी। सलमान ने सऊदी अरब से आने के बाद प्रेमिका शिवा से शादी करने को कहा था, लेकिन शिवा शादी करने से टालमटोल कर रही थी। इसी दौरान सलमान को ज्ञात हुआ कि शिवा का ग्राम मिस्सर वाला में किसी के साथ रिश्ता हो गया है और कुछ दिन बाद उसकी शादी हो जाएगी। दूसरी जगह शादी होने की बात सुनने के बाद वह आग बबूला हो गया। और शिाव को जान से मारने निकल पड़ा। शिवा कार की ड्राइविंग सीख कर घर लौट रहे थी तभी आवेश में आए सलमान ने धारदार चाकू से सड़क पर ही चाकू से बार-बार गले और पेट में वार कर मौत के घाट उतार दिया।

सलमान यहीं नहीं रुका इसके बाद वह चाकू लेकर प्रेमिका के घर में घुस गया जहां पर सलमान ने शिवा की मां सबाना (50 वर्ष) को भी चाकू से कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों की हत्या करने के बाद सलमान सीधा कोतवाली पहुंचचा और पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *