श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅकलियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए बच्चों व बड़ों ने लिया परामर्श
काॅकलियर इम्प्लांट बोलने सुनने के लिए मेडिकल सांइस का वरदान
एडिप स्कीप में 5 साल तक के बच्चों के लिए निःशुल्क काॅकलियर इम्प्लांट की सुविधा
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पटेल नगर देहरादून के नाक कान गला रोग विभाग की ओर से शुक्रवार को बेहरेपन की जाॅच का विशेष शिविर लगाया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एडिप स्कीम (एसिस्टेंस टू डिसेबल पर्संस) के अन्तर्गत 5 साल तक के बच्चों के लिए निःशुल्क काॅकलियर इम्प्लांट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। कैश उपचार में काॅकलियर इम्प्लांट का खर्च 6 लाख रुपये तक आ जाता है। शिविर में निःशुल्क काॅकलियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन व सर्जरी का समय दिया गया। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल ने दी।
शुक्रवार सुबह शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व नाक कान गला रोग विभाग की प्रमुख डाॅ त्रिप्ती ममगाईं ने संयुक्त रूप से किया। शुक्रवार को शिविर में 101 बच्चों और 25 वयस्यों ने काॅकलियर इम्प्लांट के बारे में परामर्श लिया। डाॅ त्रिप्ती ममगाईं ने जानकारी दी कि ईएसआई, सीजीएचएस, ईसीएचएस के कार्डधारकों के लिए भी सुविधा उपलब्ध है। इन सम्बन्धित योजनाओं के अन्तर्गत नियमानुसार किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति कैशलैस काॅकलियर इम्प्लांट योजना का लाभ ले सकते हैं।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अब तक 125 बच्चों का एडिप स्कीम के अन्तर्गत निःशुल्क काॅकलियर इम्प्लांट किया जा चुका है। जिन बच्चों बोलने या सुनने में परेशानी है, कान की मशीन लगाने के बावजूद भी सुनाई नहीं देता है ऐसे किसी भी आयु वर्ग के मरीज़ काॅकलियर इम्प्लांट के बारे में प्लान कर सकते हैं।