राष्ट्रीय

कोरोना का कहर जारी ,दिल्ली में अब तक 1700 जवान कोरोना संक्रमित

दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। दिल्ली पुलिस पर कोरोना का कहर, मात्र 11 दिन में 1700 जवान हुए कोरोना संक्रमित ।खतरे को देखते हुए स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक लगाई जा रही है। कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है ।कई कोशिशो के बाद भी कोरोना नियंत्रण में नही है ।वहीं कई राज्यों में तेजी से प्रसार के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस अहम बैठक में कोई ठोस निर्णय लिए जा सकते है। इसके अलावा देश के जिन पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उनमें सबसे पहला स्थान महाराष्ट्र का है, फिर दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल। इसके बाद दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हल्के लक्षण के साथ उन्होंने टेस्ट करवाया जिसमे वह कोरोना पोजिटिव पाए गये । जिसके बाद उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेट कर दिया। साथ ही जो भी लोग उनके सम्पर्क में आये उन सबसे टेस्ट करवाने आइसोलेट होने की अपील की।

इसके साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जांच के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना संक्रमित हो गया हूं। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं होम क्वारंटीन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं। सभी खुद को अलग कर लें और जांच करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *