उत्तराखंडहेल्थ

रानीपोखरी क्षेत्र में10 वर्षीय बालक में मिला मलेरिया का घातक फाल्सीपेरम वायरस, आठ वर्ष बाद सामने आया ऐसा मामला

देहरादून।  जनपद देहरादून की ऋषिकेश तहसील के अंतर्गत रानीपोखरी निवासी एक 10 वर्षीय बालक में मलेरिया का घातक फाल्सीपेरम वायरस मिला है। वर्ष 2014 में बहादराबाद हरिद्वार में इस वायरस से एक बालिका की मृत्यु हो गई थी।

इसके आठ वर्ष बाद अब ऐसा मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित क्षेत्र में सर्विलांस टीम भेजेगी। हालांकि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती इस बालक को घर भेज दिया गया है, लेकिन वह अभी विभाग की निगरानी में रहेगा।

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में इस 10 वर्षीय बालक को लगातार आ रहे बुखार की शिकायत पर जांच के लिए लाया गया था। इस बालक के रक्त की जब जांच की गई तो इसमें सामान्य मलेरिया की बजाय घातक मलेरिया के लक्षण पाए गए।

पैथोलाजी के विभागाध्यक्ष डा. मुकेश पांडे ने जानकारी मांगे जाने पर बताया कि इस बालक के रक्त में प्लाज्मोडियम के साथ फाल्सीपेरम की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में इस तरह का मलेरिया नहीं पाया जाता। चिकित्सालय प्रशासन की ओर से संबंधित मामले की जानकारी जिला चिकित्सालय प्रशासन को भेज दी गई है।

10 वर्षीय बालक में मलेरिया के फाल्सीपेरम वायरस की पुष्टि हो जाने के बाद बालक को अस्पताल में ही भर्ती किया गया। करीब चार दिन तक उसका बेहतर उपचार किया गया, स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद बीते शुक्रवार को घर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *