चारधाम यात्रा पर देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु यात्रा शुरू करने से पहले जान ले मौसम का हाल – सीएम धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु यात्रा शुरू करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें। केदारनाथ धाम में पिछले 20 दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। भौगोलिक परिस्थितियों के कारण केदारनाथ की यात्रा कठिन है।
सोमवार को दिल्ली में सीएम ने कहा कि प्रदेश में 22 अप्रैल से चारमाम यात्रा शुरू हुई है। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। लेकिन केदारनाथ में लगातार मौसम खराब है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि केदारनाथ यात्रा की यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लें।