उत्तराखंड

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रदेश के सीमान्त क्षेत्रों में चल रहे प्रोजेक्ट के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक

देहरादून।  शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेश के सीमान्त क्षेत्रों में चल रहे प्रोजेक्ट के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने कहा कि सीमान्त क्षेत्रों में सडक, एयर, डिजिटल और नेटवर्क कनेक्टिविटी पर विशेष फोकस किया जाए।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सीमान्त क्षेत्रों में लोगों को आधारभूत सुविधाएं जैसे सड़क, शिक्षा, अस्पताल आदि को प्राथमिकता से पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में ढ़ांचागत व अवस्थापना विकास को प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास किया जाएगा।

राज्यपाल ने प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में आवासीय विद्यालय व अस्पताल का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने कार्य कर रही सभी एजेन्सियों को ढ़ांचागत व अवस्थापना विकास हेतु ठोस प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि तैयार प्रस्तावों को केन्द्रीय गृहमंत्री को प्रस्तुत कर इन प्रोजेक्ट्स पर यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

राज्यपाल ने इन क्षेत्रों में नये ट्रेकिंग व माउन्टेनियरिंग स्थल चिन्हित किये जांए, जिससे इन क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियां बढेंगी और लोगों की आर्थिकी सुधरने के साथ-साथ पलायन राकने में भी सहायता मिलेगी। इस दौरान उन्होने बार्डर एरिया से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आर.के.सुधांशु, अपर सचिव राज्यपाल स्वाती एस. भदौरिया, मुख्य अभियन्ता बी.आर.ओ शिवालिक ब्रिगेडियर राजीव श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *