जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान की अगुवाई में आबकारी विभाग की इंपोर्टेड वाइन शॉप पर छापामार कार्रवाई
कई दुकानें करवाई बंद
देहरादून। राजधानी देहरादून व हरिद्वार शहर में 50 से अधिक इंपोर्टेड वाइन शॉप फिलहाल बंद करा दी गई है। ग्रोसरी स्टोर दुकान के नाम पर दिए गए शराब के लाइसेंस के मामले में नियम और कानून का उलंघन होना सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है। ठेका स्वामियों के सामने राजस्व की जिम्मेदारी है जबकि हर गल्ली में खुल गई ये दुकानें नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। सचिव आबकारी के निर्देशो पर बंद कराई गई दुकानें अब अलग अलग टीम बनाकर चेक की जायेगी। इसके बाद ही ये खुल सकेगी।
जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान ने बताया है की शासन से मिले दिशा निर्देशों के क्रम में विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। नियमानुसार इन दुकानों को ग्रोसरी यानी किराना सुपर मार्केट खोलकर इसके बाद वाइन व्हिस्की बेचने की अनुमति की व्यवस्था थी। लेकिन नियम तोड़कर सीधे विदेशी मदिरा ही बेची जा रही थी। इस को लेकर कई बार गंभीर सवाल भी उठ चुके है।