मध्य प्रदेश के बांगरोद रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा होने से टला, ब्रेक लॉक होने से आग की लपटों में आने लगी ट्रेन
मध्य प्रदेश। रतलाम के समीप बांगरोद रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा टल गया। ट्रेन संख्या 12473 गांधीधाम से चलकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा जा रही थी। ट्रेन रतलाम से निकली ही थी कि बांगरोद स्टेशन के पास ब्रेक लॉक होने से आग की लपट जैसी नजर आने लगी। पूरी घटना रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे एक रेलकर्मी मेहमूद ने देखी तो उसने इशारा करके गाड़ी को रुकवाया और स्वयं ने अग्निशमन यंत्र के माध्यम से कोच के नीचे जाकर आग को फैलने से रोकी। इस पूरे घटनाक्रम को देख रेल यात्रियों में हड़कंप की स्थिति रही।
मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि ब्रेक लॉक होने के कारण उक्त स्थिति निर्मित हुई थी, इसे आग लगना नहीं कहा जा सकता। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि ब्रेक लॉक होने से पहिया घर्षण की वजह से पहिए में चिंगारी निकली और वह गर्म हो गया था। ट्रेन बांगरोद स्टेशन से पास हो रही थी तब ट्रेक मैन मेहमूद खान बांगरोद ने उक्त गाड़ी के एसी कोच में नीचे आग जैसी स्थिति देखी। यह देखकर, यात्रियों को इशारा करके बताया था। इसके बाद कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग करके गाड़ी रुकवाई। गाड़ी के नीचे जहां आग नजर आ रही थी, वहां कोई जाने को तैयार नहीं था। वहां ट्रेक मैन मेहमूद ने जाकर अग्निशमन यंत्र से हालात पर पुरी तरह से काबू पाया। कुछ समय तक ट्रेन यहां रुकने के बाद आगे के लिए रवाना हुई।