उत्तराखंड

मेडिकल लैब टेक्नॉलजिस्ट संघ और बेरोजगार संघ का हल्ला बोल

लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर आक्रोश

देहरादून। मेडिकल लैब टेक्नॉलजिस्ट संघ के सदस्यों व बेरोज़गार संघ उत्तराखण्ड अध्यक्ष बॉबी पंवार के साथ चिकित्सा सेवा चयन आयोग में पहुँचकर दिनांक 2 जुलाई 2023 को आयोजित लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा में पायी गई अनियमितताओं के विरोध में वार्ता की गई , जिस पर आयोग द्वारा उपरोक्त मामले जाँच करने व जब तक इस जाँच का परिणाम नहीं आ जाता तब तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करने की बात कही गई I वार्ता में बेरोज़गार संघ से बॉबी पवार, मेडिकल लैब टेक्नॉलजिस्ट संघ से मोहनलाल भट्ट, अनुराग पंत, मयंक राणा, मोहित लखेड़ा, राजेश रावत, सुधा थपलियाल, गणेश गोदियाल, दिनेश पाली, संगीता तिवारी, अभिषेक सोलंकी , आशुतोष सेमवाल, देवेंद्र दत्त, किंशुक लाड़, नरेश कुलियाल, रजत नौटियाल, अमित मनवाल, अनुज, विकास अवस्थी आदी 150 से 200 सदस्य सम्मिलित रहे I

गौरतलब है कि उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 2 जुलाई 2023 (रविवार) प्रात:10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक उत्तराखंड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में समूह ‘ग’ टेक्नीशियन संवर्ग के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन के रिक्त पदों (पद कोड 101) पर लिखित परीक्षा कराई गई, जिसका संबंध सीधा एक ऑनलाइन लिंक से हो रहा है जहां पर परीक्षा में पूछे गए सभी सवाल इस वेबसाइट पर पहले से मौजूद हैं, यह एक बहुवैकल्पिक प्रश्न ऑनलाइन लैब गाइड है जिसके चार अध्याय 1,2,4,5 से ही लगभग 85% प्रश्न मेल खा रहे हैं I इन सभी बातों से लगता है कि इस परीक्षा में पूछे गए सभी सवाल पहले से ही बाहर आ गए थे I यह एक बड़ा संदेहास्पद विषय है, और इस पर जांच भी की जानी चाहिए कि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न परीक्षा से पहले कैसे बाहर आ गए ? क्या प्रश्नावली तैयार करने वाली टीम या हमारे अधिकारी इतने नाकारा हैं की उन्हें ऑनलाइन वेबसाइट गाइड की जरूरत पड़ती है जहां से 100% प्रश्न परीक्षा में सम्मिलित किए जाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *