फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में नोरा फतेही की एंट्री, पहली बार करेंगी लीड रोल
अभिनेत्री नोरा फतेही काफी समय से महाठग सुकेश चंद्रशेखर मामले को लेकर विवादों में हैं। इस बाबत उनसे जुड़े अब तक कई खुलासे हो चुके हैं। खबरें थीं कि इससे नोरा की पेशेवर जिंदगी काफी प्रभावित हो रही है, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा। दरअसल, विवाद के बीच अब नोरा के हाथ कुणाल खेमू की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस लग गई है। बड़ी बात यह है कि वह इसमें लीड रोल में नजर आएंगी। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
डांस की दुनिया में अपना नाम कमाने के बाद अब नोरा अभिनय जगत में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, नोरा मडगांव एक्सप्रेस की लीड एक्ट्रेस हैं। इस फिल्म के निर्देशक कुणाल हैं। उन्होंने इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है और इसमें नोरा का किरदार भी मजेदार है। खबर तो यह भी है कि वह अपने हिस्से की शूटिंग पहले ही पूरी कर चुकी हैं। नोरा अब तक कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं, लेकिन कुणाल की कॉमेडी फिल्म में उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिलने वाला है।
इसमें उनका वो अंदाज देखने को मिलेगा, जो इससे पहले दर्शकों ने कभी नहीं देखा। नोरा खुद इस फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। वह अपने अवतार और अभिनय को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को खासी उत्सुक हैं। फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा और अविनाश तिवारी भी नजर आएंगे। कुणाल ने पिछले साल अगस्त में इस फिल्म का ऐलान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुणाल ने लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म की कहानी लिखी थी और इसके बाद उन्होंने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने उनकी इस फिल्म को बनाने के लिए यह शर्त रखी कि कुणाल ही इसका निर्देशन करें। कुणाल चाहते थे कि फिल्म का निर्माण फरहान-रितेश ही करें, इसलिए वह भी निर्देशक की टोपी पहनने के लिए राजी हो गए।
कई हिट फिल्में करने के बाद भी कुणाल एक एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जिसकी उन्हें दरकार थी। अब वह बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू कर रहे हैं। उनसे पहले अरबाज खान भी अभिनेता से निर्देशक बने थे। नोरा की पहली तेलुगु फिल्म टेंपर थी, वहीं हिंदी फिल्म रोर: टाइगर ऑफ द सुंदरबन्स से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी। सत्यमेव जयते से लेकर आयुष्मान खुराना की एक्शन हीरो तक वह कई फिल्मों में डांस नंबर करती दिख चुकी हैं। भारत और भुज जैसी कुछेक फिल्में ही हैं, जिनमें नोरा को अभिनय करते देखा गया, लेकिन वह कभी किसी फिल्म में बड़ी भूमिका में नहीं दिखीं। नोरा जल्द ही साजिद खान की फिल्म 100त्न में भी नजर आएंगी