पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ को यू- ट्यूब पर मिली जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उनके बेटे पर यू-ट्यूब चैनल पर एक संदेश प्रसारित कर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल और जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी दी गई है।
दोनों मामलों में यूपी-112 के ऑपरेशन कमांडर सहेंद्र कुमार ने अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक, पीएम, गृहमंत्री व उनके बेटे को धमकी आठ सितंबर को दी गई।
इसकी शिकायत रोशन गुप्ता ने एक चैनल के लिंक को यूपी-112 के कंट्रोल रूम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भेजकर की। बताया कि कल्कि वाणी नाम के यू-टयूब चैनल पर यह आपत्तिजनक टिप्पणी प्रसारित की गई।
वहीं, 22 अगस्त को इसी तरह एक व्यक्ति ने मेरठ के शिक्षा विभाग से जुड़े मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी की और धमकी दी। मामले की शिकायत कंट्रोल रूम में की गई थी।