राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी 31 को करेंगे किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला से देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान वह 773 जिलों के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम में 17 केंद्रीय योजनाओं के 240 लाभार्थी सीधे जुड़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के आठ साल पूरे होने पर यह प्रमुख कार्यक्रम होगा। चूंकि हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव है, ऐसे में शिमला में कार्यक्रम किए जाने का अपना राजनीतिक महत्व भी है। इस दौरान शिमला के रिज मैदान में मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जिन प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे, उनमें पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, एक देश एक राशनकार्ड, पीएम मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत अभियान व जल जीवन मिशन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *