उत्तराखंड

रुद्रपुर में बाइक सवार को स्कूल बस ने मारी टक्कर, मौके पर हुई युवक की मौत

रुद्रपुर। तेज रफ्तार जेसीज पब्लिक स्कूल की बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई। हादसे के बाद चालक बस समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक रेशमबाड़ी निवासी 18 वर्षीय अनिल पुत्र नारायण दास शनिवार दोपहर अपनी मां राजेश्वरी के साथ बाइक से गंगापुर रोड स्थित कौशल्या इनक्लेव जा रहा था। गंगापुर रोड पर तेज गति से आ रही जेपीएस स्कूल की बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे अनिल और उसकी मां घायल हो गए। यह देख चालक बस समेत फरार हो गया।

बस का पता कर रही पुलिस

हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्टठा हो गई। आसपास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाने से एसआइ पूरण सिंह, एसआइ धीरज टम्टा पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसआइ पूरण सिंह ने बताया कि स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार अनिल घायल हुआ था। जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। बस नंबर का पता लगाया जा रहा है, इसके बाद आरोपित चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *