क्राइम

पानीपत में इंसानियत शर्मसार- परिवारवालों को रस्सी से बांध तीन महिलाओं को रातभर बनाते रहे हवस का शिकार

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। परिवार के सामने ही 4 लोगों ने 3 महिलाओं से रेप किया। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के पानीपत में 3 महिलाओं के साथ उनके परिवार के सदस्यों के सामने 4 अज्ञात पुरुषों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी चाकू और अन्य धारदार हथियारों से लैस थे। रिपोर्ट के मुताबिक चारों लोग उस घर में घुस गए, जहां पीडि़त परिवार रहता था। आरोपियों ने 3 महिला मजदूरों के साथ रेप करने से पहले उनके परिवार के सदस्यों को रस्सियों से बांध दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उनकी नकदी और आभूषण भी लूट लिए। पुलिस ने कहा कि गैंगरेप वाली जगह से लगभग 1 कि.मी. की दूरी पर एक बीमार महिला पर भी हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसके पति को लूट लिया गया। आरोपी मोबाइल और कैश लेकर फरार हो गए। वहीं इस घटना को लेकर पीडि़त महिलाओं ने शिकायत दर्ज करावाई है। मतलौडा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर विजय ने कहा कि दोनों घटनाएं एक ही गांव में हुईं है। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *