अगले तीन दिन तक राजधानी देहरादून में नजर आएगा फूलों का रंग- बिरंगा संसार, तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आज राज्यपाल करेंगे उद्घाटन
देहरादून। आज से अगले तीन दिन तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में फूलों का रंग-विरंगा संसार नजर आएगा।आप भी यहां आकर मन को तरोताजा करने वाले इन नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। तीन दिवसीय वसंतोत्सव का शुक्रवार सुबह 11 बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक तथा चार व पांच मार्च को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक पुष्प प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए खुली रहेगी।
आयोजन में 16 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 62 उप श्रेणी हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इस वर्ष तिमरू को विशेष डाक आवरण जारी किए जाने के लिए चयनित किया गया है। इस आयोजन में राज्य के लगभग 30 विभाग हिस्सा ले रहे हैं।
राजभवन में शुक्रवार से आरंभ हो रहे तीन दिवसीय वसंतोत्सव के विशेष प्रचार वाहन को गुरुवार को राजभवन से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने झंडी दिखाकर रवाना किया। फूलों से सुसज्जित यह वाहन पूरे देहरादून शहर में महोत्सव का प्रचार-प्रसार करेगा।
राज्यपाल ने वसंतोत्सव में अधिक से अधिक जन भागीदारी की अपील की है। इस अवसर पर उद्यान निदेशक डा एचएस बावेजा, संयुक्त निदेशक डा रतन कुमार, उद्यान अधिकारी दीपक पुरोहित सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।