आप के उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष के बेटे की लाश मिली
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक निजी होटल में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने शव बरामद किया है। दरअसल राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल से पुलिस को सूचना दी गई की एक व्यक्ति जिसने कल होटल में चेकिन किया था, वह दरवाजा नहीं खोल रहा है। जिसके चलते होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोलकर देखा तो वहां एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ था। जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद ही पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृत व्यक्ति आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर का बेटा बताया जा रहा है, जिसका नाम सिकंदर कलेर है। हालांकि, मौत की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। ऐसे में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही यह स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि इस युवक की मौत कैसे हुई है।