उत्तराखंड

जनपद पौड़ी कोटद्वार के बुद्धा पार्क पुल से गिरा व्यक्ति, SDRF ने किया रेस्क्यू 

पौड़ी। मध्य रात्रि में  SDRF को थाना कोटद्वार द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कोटद्वार के बुद्धा पार्क के पास पुल से एक व्यक्ति नीचे गिर गया। उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF रेस्क्यू टीम , विकास रमोला रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया की व्यक्ति लगभग खाई में गिरा है व दर्द से चिल्ला रहा है । SDRF टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ,घायल व्यक्ति तक रोप के माध्यम से रेपलिंग द्वारा पहुंच बनायीं व घायल व्यक्ति के पास पहुंचकर देखा की उनका एक हाथ व एक पैर फ्रैक्चर लग रहा था व SDRF टीम ने हाथ व पैर को स्टेबल करके घायल वयक्ति को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकला व 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

घायल व्यति का नाम

संदीप रिंगोल ,उम्र -28
पता – कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *