राजकुमार के लिए देवदूत बनी राजकीय उपजिला संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर के डॉक्टरों की टीम
जटिल ट्यूमर का ऑपरेशन कर बचाई मरीज की जान
पहली बार हुआ राजकीय उपजिला संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में यह ऑपरेशन
पौड़ी गढ़वाल। राजकीय उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर के डॉक्टरों की टीम एक बार फिर एक मरीज के लिए देवदूत साबित हुई है। मूल रूप से नेपाल का रहने वाला 50 वर्षीय शख्स राजकुमार कान के पास बनी बड़ी गांठ से बेहद परेशान था। दर्द से परेशान 50 वर्षीय राजकुमार इलाज के लिए उपजिला संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर पहुंचा। जहां प्रसिद्ध कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिगपाल दत्त को राजकुमार ने बीमारी से अवगत कराया। डॉक्टर दिगपाल ने पूरी जांच के बाद सबसे पहले मरीज की FNAC सुई जाँच करवाई। इस जांच में पैरोस्टीट ग्लैड ट्यूमर पाया गया।
ट्यूमर का पता चलने के डॉक्टर दिगपाल ने मरीज का अल्ट्रासाउंड करवाया। रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर रचित गर्ग ने मरीज का गहन अल्ट्रासाउंड किया। जिसमें उन्होंने भी ट्यूमर की पुष्टि की। इसके बाद नेपाली मूल के 50 वर्षीय राजकुमार को डॉक्टर दिगपाल दत्त ने ऑपरेशन की सलाह दी।
मरीज राजकुमार द्वारा ऑपरेशन की हामी भरने के बाद आज डॉक्टरों की टीम ने यह जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किया। कई घंटे चले इस जटिल ऑपरेशन के बारे में डॉक्टर दिगपाल दत्त ने बताया की संयुक्त चिकित्सालय में पहली बार यह जटिल ऑपरेशन हुआ है। साथी उन्होंने अवगत कराया की बहुत कम ENT सर्जन इस तरह का ऑपरेशन करते हैं, क्योंकि इस ऑपरेशन में एक चूक से मरीज की जान जा सकती है इसमें कान के पास से ही मुंह और दिमाग की नसें भी जाती हैं इसलिए बहुत बारीकी के साथ इस सर्जरी को करना पड़ता है। ऑपरेशन के बाद मरीज अब ठीक है। जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
ऑपरेशन करने वाली टीम में वरिष्ठ ENT सर्जन डॉक्टर दिगपाल दत्त के साथ ही जाने माने वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर लोकेश सलूजा डॉ रचित गर्ग, सिस्टर शीतल आदि स्टाफ मौजूद रहा।