महाराष्ट्र में ड्रग्स तस्करी करते उत्तराखंड के दो युवक गिरफ्तार
महाराष्ट्र। आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) द्वारा पालघर जिले के वसई कस्बे में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान एटीएस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है।खबर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी उत्तराखंड के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
खबर के मुताबिक एटीएस को सूचना मिली थी कि वसई के पेल्हारे गांव में मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है। इसके बाद एटीएस ने घेराबंदी कर दो लोगों को दबोचा। उनके पास से 1.724 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। इसके अलावा आरोपियों के पास से 2.60 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। एटीएस ने रविवार को बताया कि मामले में 46 वर्षीय मोहम्मद अख्तर व 40 वर्षीय छोटा मोहम्मद नासिर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उन्हें 15 फरवरी तक एटीएस की हिरासत में सौंपा है।