आगामी 16 मार्च से 51 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभ होगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा
बागेश्वर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटर मीडिएट परीक्षा आगामी 16 मार्च से प्रारंभ होंगी। 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पर्यवेक्षण के लिए परीक्षा केंद्रों को चार जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने परीक्षाएं सुचारू और निर्विवाद संपन्न कराने के निर्देश जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी परगना मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्ष्ज्ञेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। जबकि 12 सेक्टरों के लिए क्रमश: जिला उद्यान अधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारी को बागेश्वर, अधिशासी अधिकारील नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारी को गरुड़, प्रभारी तहसीलदार गरुड़ को वज्यूला सेक्टर, जिला पूर्ति अधिकारी को काफलीगैर, कांड सेक्टर में परियोजना अधिकारी उरेडा, बनलेख सेक्टर में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, कपकोट में प्रभारी तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी, शामा के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कपकोट, बघर सेक्टर के लिए खंड विकास अधिकारी कपकोट तैनात किए है।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह पुलिस अधीक्षक, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से निरंतर समन्वय बनाए रखेंगे। ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना के घटित होने की संभावना से पूर्व ही उसके समाधान की कार्रवाई की जा सके।