विराट कोहली की आरसीबी का स्टार खिलाड़ी आईपीएल से हुआ बाहर, बीसीसीआई सर्जरी के लिए भेजेगा इंग्लैंड
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 की शुरुआत में ही आरसीबी के खिलाड़ी रजत पाटीदार के चोटिल होने की खबर सामने आई थी। मध्य प्रदेश के इस स्टार क्रिकेटर को चोट की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर होना पड़ा। मेडिकल जांच में पाया गया कि रजत पाटीदार को बाईं एड़ी की सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। अब इसको लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कहा है कि वह रजत पाटीदार की सर्जरी का सारा खर्च उठाएगा। इसकी जानकारी एक बीसीसीआई अधिकारी ने दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया कि बीसीसीआई रजत पाटीदार को सर्जरी के लिए इंग्लैंड भेजेगा। हालांकि, वह सैंट्रल कांट्रेक्ट लिस्ट में नहीं है, लेकिन वह एक टार्गेटेड खिलाड़ी है। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें बेहतर इलाज मिले। उन्हें कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन वह डेब्यू नहीं कर सके थे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि दुर्भाग्य से रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं। हम उम्मीद करेंगे कि रजत जल्दी ठीक हो जाए, हम इस प्रक्रिया में उनका साथ देंगे। बता दें कि रजत पाटीदार वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साल 2022 में आरसीबी के लिए प्लेऑफ में शानदार शतक जड़ा था।